weather 15 6

महात्मा गांधी आवास योजना में प्लॉट मिलने के बाद भी नहीं मिला कब्जा, प्रशासन को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

सोनीपत

➤गढ़ी बाला गांव में प्लॉट की रजिस्ट्री मिलने के बाद भी कब्जा न मिलने पर ग्रामीणों ने झोटे पर रजिस्ट्री लटकाकर प्रदर्शन किया।

➤प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय तक मार्च किया और प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया।

➤ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल बीत जाने के बावजूद महात्मा गांधी गरीब आवास योजना के तहत मिली ज़मीन पर कब्जा नहीं मिला।

Whatsapp Channel Join

image 85

हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी बाला गांव में महात्मा गांधी गरीब आवास योजना के तहत प्लॉट मिलने के बावजूद एक साल से कब्जा न मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्लॉट की रजिस्ट्री की प्रतियां एक झोटे (बैल) के गले और कमर पर लटकाईं और उसे लेकर नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय के मुख्य द्वार पर झोटे को बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

image 86

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्षद संजय बड़वासनी ने किया। उन्होंने बताया कि साल 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी गरीब आवास योजना के तहत गांव के 116 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे और इसकी रजिस्ट्री प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए थे, लेकिन आज तक किसी को भी प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया गया

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि झूठे वादों से जनता का भरोसा टूट रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार आवास देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर एक साल से ज़मीन के टुकड़े पर भी कब्जा नहीं दिलवा पा रही है।

image 87
image 88

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया। पार्षद संजय ने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में जमीन पर कब्जा नहीं दिलवाया गया, तो वे 21 झोटों के साथ दोबारा सचिवालय पहुंचेंगे और सभी झोटों को गेट से बांध देंगे।

उन्होंने जिलाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समय पर कार्रवाई न करने की बात कही और प्रशासनिक जिम्मेदारों पर ठोस एक्शन की मांग की।

इस प्रदर्शन ने प्रशासन और सरकार दोनों के लिए दबाव की स्थिति बना दी है। अब देखना होगा कि अगले पांच दिन में कोई समाधान निकलता है या विरोध की आग और तेज होती है।