farmer was murdered

Sonipat में Farmer की हत्या कर खेतों में फेंका शव, भाई ने लगाया आरोप Barsam वाली जगह को लेकर हुआ Murder

सोनीपत

Sonipat में एक किसान(Farmer) की हत्या की गई है। उसका शव उसके खेतों में मिला है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन वह मर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बरसम(Barsam) की जगह को लेकर हत्या(Murder) हुई हैं।

पुलिस के अनुसार गांव सिसाना-2 में रहने वाले रामकिशन ने बताया कि उनका भाई रणधीर खेती करते समय मारा गया। रामकिशन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान रणधीर के तौर पर की गई है। रामकिशन ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनके भाई को उनकी बरसम वाली जगह में मारा गया है। पुलिस को उनकी शिकायत में उन्होंने अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

farmer was murdered - 2

थाना खरखौदा के एएसआई वेदपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिसाना के खेत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और फिर मामला दर्ज किया। पुलिस ने रामकिशन के बयान पर आरोपी रणधीर, उसके दो बेटों, पत्नी व भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join