हरियाणा के Sonipat जिले के गांव शहजादपुर के सरपंच दीपक शर्मा को जोहड़ से मिट्टी बेचने व पंचायती जमीन पर कब्जा कराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि पंचायत द्वारा बिना अनुमति लिए जोहड़ से मिट्टी उठवाई गई है। मामले में जिला उपायुक्त अमित कुमार द्वारा जांच की गई तो सरपंच पर लगे सभी आरोप सही पाए गए।
बता दें कि सरपंच के खिलाफ गांव के युवक विनोद ने समाधान शिविर में डीसी को शिकायत दी थी। युवक ने सरपंच पर पंचायती जमीन पर कब्जा करवाने व अवैध रूप से मिट्टी बेचने व उठवाने के आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पाया कि पंच मोहित द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनाया गया है। उस मकान के पास खाली प्लॉट में लगभग 30-40 ट्राली मिट्टी (लगभग 200 मीट्रिक टन) डाली गई है। जिला उपायुक्त ने सरपंच को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। सरपंच अपनी सफाई में कोई भी पुख्ता सबूत या दस्तावेज पेश नहीं कर पाया कि वह इस मामले में दोषी नहीं है।
बिना अनुमति के उठवाई मिट्टी
जिला उपायुक्त ने बताया कि गांव शहजादपुर के सरपंच दीपक शर्मा ने बिना अनुमति व परमिट लिए जोहड़ से मिट्टी उठवाई है। सरपंच पूर्णरूप से दोषी है। गांव शहजादपुर की चल-अचल संपत्ति को बहुमत वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए हैं। आगामी कार्रवाई के लिए महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ रोहतक मंडलायुक्त, एसडीएम सोनीपत को सूचना भेज दी गई है।