Sonipat में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने जिला श्रम विभाग कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान श्रम विभाग कार्यलय में कई अनियमिततांए मिली। टीम ने कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की तो ड्यूटी से 4 कर्मचारी नरादर मिले। टीम ने चारों कर्मचारियों के नाम आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी के दौरान प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े हुए दस्तावेज भी चेक किए। विभाग में किसी भा प्रकार का कोई मार्गदर्शन बोर्ड या साइन बोर्ड नहीं मिला। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा कार्यालय में सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के लिए पंजीकरण का रिकॉर्ड खंगाला गया।

बता दें कि श्रम विभाग के माध्यम से कन्यादान योजना, श्रमिक मृत्यु लाभ, शिक्षा स्कॉलरशिप योजना, साइकिल वितरण समेत तमाम मातृत्व लाभ दिया जाता है। श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले श्रमिक व उसके परिवार को पंजीकृत होने के तहत ही योजनाओं का लाभ दिया जाता है।