firing

Sonipat: गांव रोहणा में हंसी-मजाक बना जानलेवा, पांच युवकों ने युवक पर चलाई गोलियां

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat जिले के गांव रोहणा में एक युवक को दोस्तों संग गली में हंसी-मजाक करना जानलेवा साबित हुआ। गांव के ही पांच युवकों ने युवक योगेंद्र पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मामले की शुरुआती जानकारी के अनुसार, योगेंद्र अपने दोस्तों के साथ गली में बैठा हंसी-मजाक कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक वहां आए और उन्हें ऐसा करने से रोका। बात-बात में कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तुरंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब शव को रोहतक PGI में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में गांव के ही पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

read more news