जिला कारागार सोनीपत में राखी का त्यौहार सुरक्षा के बीच बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। जिला कारागार प्रशासन द्वारा मिठाई वह अन्य सामान ले जाने को लेकर पाबंदी लगाई हुई हैं। जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए राखी और मिठाई की विशेष व्यवस्था कारागार में ही की गई है और जहां मौके पर हजारों बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की है।

राखी का त्यौहार भाई बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक माना जाता है और इस दिन बहन कहीं भी क्यों ना हो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जरूर पहुंचती है और सोनीपत जिला कारागार में हजारों कैदी अलग-अलग अपराधों में बंद है। महानिदेशक कारागार हरियाणा के आदेश पर सभी जिलों में राखी का त्यौहार मनाने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे और सभी कारागार में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

दूर-दराज से सुबह के समय ही पहुंची बहनें जेल के मुख्य गेट पर
वहीं दूर दराज से आई हुई बहाने सुबह से ही जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मुख्य गेट पर पहुंच गई थी और जहां बहनों की लंबी कतार देखने को मिली वहीं जेल प्रशासन द्वारा मुख्य गेट से लेकर जिला कारागार में राखी बांधने तक कई लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिला जेल सुपरिंटेंडेंट ने कारागार में बहनों के लिए अनुशासन के साथ तमाम प्रकार की व्यवस्था की हुई है और बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर हाथ पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर राखी का त्यौहार मनाया है।

कई बहनें हुई भावुक
इस दौरान बहने अपने भाई के गले मिलती हुई भी नजर आई और भाई बहन के प्रेम से बंधी कई भावुक करने वाली तस्वीर भी देखने को मिली। तस्वीरों में भी आप देख देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चक्कर के साथ बारी-बारी से प्रत्येक बहन को राखी बांधने का अवसर दिया गया।
