विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा की झलक सभी शहरों में देखने को मिल रही है, क्योंकि प्रदेश के सभी शहरों में सावन के आखरी सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भीड़ के द्दश्य देखने को मिल रहे है, वहीं कुछ संगठनों एवं संस्थाओं के लोगों के नूंह यात्रा में शामिल होने की भी चर्चाएं चल रही है। जिसको देखते हुए सोनीपत पुलिस अलर्ट पर है। कुछ लोगों के यहां से नूंह जाने के इनपुट मिलने के बाद जिले भरे में धारा 144 लागू की गई है और मस्जिदों पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को हुई ब्रजमंडल यात्रा में सोनीपत से भी श्रद्धालु पहुंचे थे और सोमवार को फिर से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान पर लोगों ने फिर से यात्रा में शामिल होने का प्लान बनाया हुआ है। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सचेत होकर धारा-144 लगाने के साथ-साथ मंदिरों एवं मस्जिदों पर भी ऐतिहात बरतना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। साथ ही समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

राजनीतिक-धार्मिक मुद्दा बनाकर नुकसान न करें
सोनीपत के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने जनता को समझाने का भी प्रयास किया है कि नूंह में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जल अभिषेक करने की इजाजत नहीं दी गई है, इसलिए शांति से सभी अपनी जगहों पर ही रहे। पुलिस प्रशासन लगातार समझने का प्रयास कर रहा है, यदि उसके बाद भी लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, तो पुलिस को कठोर कदम उठाते हुए कार्रवाई करनी पड़ेगी।
सोनीपत में एक दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी प्रकार की यात्रा निकालने का प्रयास न करें, धर्म और आस्था को निभाने के लिए जलाभिषेक करने की इजाजत दी गई है। राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा बनाकर किसी को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा न करें।

गोहाना व खरखौदा में भी पुलिस अलर्ट मोड में
वहीं सावन के आखरी सोमवार को देखते हुए पुलिस की ओर से मस्जिदों में सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिसमें खान कॉलोनी जहां कुछ दिनों से दो समुदाय के लोग आमने सामने हैं, वहां पर पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस अफसरों ने रात को ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर जायजा किया। गोहाना व खरखौदा में भी पुलिस अलर्ट मोड में है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
हर-हर महादेव के नारों से गूंजे मंदिर-शिवालय
इस बीच सावन के अंतिम सोमवार को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लोगों की कतारें लगी हैं। हर हर महादेव, बम बम भोले के नारों से शहर के शिवालय गूंज रहे हैं। महिलाओं के अलाव युवा व बच्चे भी मंदिरों में भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं, पुलिस की नजर भी मंदिरों पर है।

