मानसून सीजन शुरू हो चुका है। मानसून में सांप भी निकलना आम हो जाते हैं। जहां Sonipat में
सर्पदंश के कारण प्रवासी मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। खेतों में धान रोपाई के दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया और मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।
सोनीपत से गांव मकीनपुर के खेतों मैं एक प्रवासी मजदूर धान की रोपाई कर रहा था। जहां खेतों में धान रोपाई करने के दौरान पानी पीने के लिए ट्यूबेल के पास जा रहा था। तब अचानक से एक जहरीले सर्प के दंश लिया। आनन फानन में उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार के लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान संजय निवासी ग्राम मदारीपुर जिला सीतामढ़ी बिहार के रुप में हुईं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के डेड बॉडी रूम में रखवा कर मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।






