Sonipat के गांव लल्हेड़ी खुर्द में बीते दिनों पंचायत सदस्य पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गांव के सरपंच को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पंचायत सदस्य ने सरपंच पर हमले की साजिश रचवाने का शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच को तेज कर दिया है।
10-15 अज्ञात लड़कों ने किया था हमला
पंचायत सदस्य पर 10-15 अज्ञात युवकों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के बाद पीड़ित ने गांव के सरपंच को आरोपित करते हुए कहा कि हमला पूर्व नियोजित था और इसके पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं।
सरपंच ने रखा अपना पक्ष
इस मामले में आज गांव के सरपंच को पुलिस ने शामिल तफ्तीश किया। सरपंच कुछ ग्रामीणों के साथ थाना बड़ी में पहुंचे और SHO युद्धवीर की मौजूदगी में अपना पक्ष रखा।
SHO युद्धवीर ने दी जानकारी
SHO युद्धवीर ने बताया, “सरपंच व ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
जारी है जांच, तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गांववासियों से भी पूछताछ की जा रही है।





