गिरफ्तार

Sonipat पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

सोनीपत

Sonipat जिले के महिला थाना की पुलिस टीम ने तीन उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोन्टी (पुत्र धर्मपाल), धर्मपाल (पुत्र चन्द्र) निवासी संजय नगर, रोहतक और एक महिला निवासी रोहतक शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, महिला थाना सोनीपत की अनुसंधान टीम में सहायक उप निरीक्षक मुकेश ने अपनी टीम के साथ पीओ, बेलजंपरों और पैरोलजंपरों की तलाश में कार्य किया। 2016 में दहेज मांगने की घटना में संलिप्त इन अपराधियों को वर्ष 2025 में न्यायालय द्वारा उद्घोषित किया गया था। जिसके बाद महिला थाना में इन पर मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामला-2 : मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे गए

Whatsapp Channel Join

सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर 3 ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज उर्फ टिनु (पुत्र जिले सिंह) और प्रवीन उर्फ गंठा (पुत्र औमप्रकाश) दोनों फाजिलपुर, सोनीपत के निवासी हैं।

e730acbe 504f 438b 9385 1c6183f3b3ab

4 जनवरी को पुलिस टीम को खुफिया जानकारी मिली कि ये आरोपी फाजिलपुर और आसपास के गांवों में हेरोइन बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर रेड की और दोनों आरोपियों से 33.75 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों आरोपियों को मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

मामला-3 : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ राका (पुत्र श्रीभगवान) निवासी गुढा, सोनीपत है।

29 नवंबर 2024 को जवाहर लाल (निवासी बुहानिया, झुंझुनू) ने शिकायत दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल गोहाना के गौतम नगर में चोरी हो गई थी। इस मामले में पहले आरोपी हिमांशु उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब राकेश उर्फ राका को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read More News…..