sonipat news

Sonipat : समय अवधि पूरी होने के बाद भी सड़क का नहीं हो रहा निर्माण, रेलवे स्टेशन मार्ग बदहाल

सोनीपत

Sonipat में ग्रामीण सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गन्नौर विधानसभा के अंतर्गत गांव सांदल कलां रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। दिन भर धूल उड़ती रहती है। लोक निर्माण विभाग पत्थर और मिट्टी डालकर भूल गया है और प्रतिदिन जाने वाले हजारों यात्री जदोजेहद करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। काफी लोगों को यहां पर चोट भी लग चुकी है लोक निर्माण विभाग कुंभकरणीय नींद सो रहा है। सरकार की 4 करोड़ 36 लाख 90 हजार 98 सड़क परियोजना को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Screenshot 216

सोनीपत के गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है। जहां सोनीपत के सांदल कलां रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्री बदहाल सड़कों को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले मार्ग को अक्टूबर 2023 में शुरू किया गया था और इस कार्य को समाप्त करने की अवधि 27 अप्रैल 2024 रखी गई थी। समय अवधि समाप्त होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है और जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा गांव के प्रतिदिन यात्री परेशान हो रहे हैं। हालात यह है कि सड़क पत्थर और रेट डालकर भूल गए हैं और रेत की मात्रा ज्यादा होने के कारण दो पहिया वाहन चलाना तो मुश्किल पैदल निकलना भी जी का जंजाल हो गया है।

अन्य खबरें