Sonipat के बड़ी गांव में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिम्को आसरा के संचालक प्रवीण लांबा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिविर में विधायक देवेंद्र कादियान ने एलिम्को आसरा सोनीपत की ओर से वरिष्ठ जनों को व्हीलचेयर, कानों की मशीन, डोगा, कमर बेल्ट समेत अन्य उपकरण दिए।
बड़ी गांव में वरिष्ठ जनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
विधायक कादियान ने कहा जिन चिन्हित हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए है इनकी सहायता से उनका जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि एलिम्को आसरा वरिष्ठ जनों व दिव्यांगों के जीवन को सामान्य करने की दिशा में कदम उठा रही है।
जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य काम नहीं है। जिन लोगों को उपकरण नहीं मिला है, वे पंजीकरण करा लें। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य अरुण शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश त्यागी, अभिषेक त्यागी, नवीन त्यागी, अमित, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।