Sonipat- Son was returning home after hearing the news of his mother's death, accident on the way: pyres of mother and son burnt in a span of two hours

Sonipat- मां की मौत की खबर सुन घर लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसा: दो घंटे के अंतराल में जली मां-बेटे की चिता

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मां-बेटे की चिता दो घंटे के अंतराल में जली। करनाल के गांव सदरपुर निवासी 23 वर्षीय शिवा की जीटी रोड स्थित मुरथल फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी मां प्रीतो देवी की मौत की सूचना मिलने के बाद घर लौट रहा था।

बेटा घर लौट रहा था, मां की चिता तैयार थी

शिवा उत्तर प्रदेश के लोहारा सराय गांव में अपने दोस्त हनीफ की साली के घर गया था। वहीं से उसे मां के देहांत की खबर मिली। वह हनीफ को वहीं छोड़कर बाइक से अकेले घर के लिए निकला, लेकिन मुरथल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

परिजन उसे लेकर सोनीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले कि मां का अंतिम संस्कार किया जाता, बेटे की मौत की खबर आ गई। मां की चिता जलने के दो घंटे बाद बेटे की भी चिता जली, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई।

Whatsapp Channel Join

हत्या की आशंका, भाई ने उठाए सवाल

शिवा के बड़े भाई सोनू ने उसकी मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह मात्र हादसा नहीं हो सकता। शिवा जिस दोस्त हनीफ के साथ गया था, उसका और उसके भाई सलीम का सोनू से पहले मजदूरी को लेकर विवाद हुआ था। हाल ही में दोनों ने फिर से मेलजोल बढ़ाया और उसी दौरान शिवा को बाहर ले गए।

सोनू ने बताया कि बाइक पर मामूली खरोंचें थीं, जबकि एक्सीडेंट इतना गंभीर बताया गया कि जान चली गई। साथ ही, हादसे का समय भी संदेह पैदा करता है—हनीफ के अनुसार यह शाम 5:05 बजे हुआ, जबकि पुलिस रिकॉर्ड में यह 7:50 बजे बताया गया है।

पुलिस कर रही जांच, मामला दर्ज

मुरथल थाना पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना ASI सुशील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक की पहचान परिजनों द्वारा की जा चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

शिवा की थी डेढ़ साल पहले शादी

परिवार के अनुसार, शिवा की शादी को अभी डेढ़ साल हुआ था। उसकी पत्नी गर्भवती नहीं है। वह अपने भाई सोनू के साथ पानीपत की एक कंबल फैक्ट्री में काम करता था। मां की मौत और फिर बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है।

read more news