Sonipat में किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने जिला स्तर पर ढेँचा और मूंग के बीजों के सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज की गई है। जहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 16 सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि मूंग और ढांचे का बीज एचएच डीसी के काउंटर पर सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसानों को 12 किलो बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है और किसानों को 80% सब्सिडी भी दी जा रही है। भूमि की उर्वरा शक्ति मजबूत करने को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग किसानों को लगातार इस बात के लिए जागरुक कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा किसान मूंग और ढेंचा की खेती करें।

डॉ. पवन कुमार ने यह भी बताया कि ढेंचा खाद के रूप में फसल प्रयोग की जाती है। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति दिन प्रति दिन मजबूत होती है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि धान की खेती करने वाले किसानों के लिए ढेंचा की खेती रामबाण के रूप में काम करती है और वहीं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर ढांचे के सैंपल लिए हैं। ताकि उच्च क्वालिटी के बीज किसानों को उपलब्ध हो सके और किसी भी प्रकार काम मिलावटी बीज किसानों को ना मिले। जानकारी के मुताबिक सोनीपत से 16 सैंपल लिए गए हैं तो वहीं आज गोहाना से भी सैंपल प्रक्रिया तेज की जाएगी।







