nikhil madan

Sonipat : ग्रामीणों ने प्रण लेकर चार एकड़ में लगाए अनोखे पौधे

सोनीपत

Sonipat के गांव जगदीशपुर में ग्रामीणों की ओर से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत ग्रामीणों ने चार एकड़ में 551 फल, छायादार व औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद चारों ओर ट्रैक बनाकर ओपन जिम बनाई जाएगी।

अभियान की शुरुआत मेयर निखिल मदान व सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा ने पौधरोपण करके की। उन्हाेंने बताया कि ग्रामीणाें ने प्रण लिया है कि वह 551 पौधे लगाकर गांव को हरा-भरा बनाने का काम करेंगे। एक ओर जहां कुछ लोग पेड़ काटने का काम करते हैं, वहीं जगदीशपुर के ग्रामीण लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से उठाया गया कदम सराहनीय है।

अन्य खबरें