illegal mansion of notorious criminal Mani

Sonipat में कुख्यात बदमाश मणी का illegal Mansion ध्वस्त, नक्शा पास किए बगैर की तैयार

सोनीपत

Sonipat प्रशासन ने बुधवार को कुख्यात बदमाश वरुण उर्फ मणी(notorious criminal Mani) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गोहाना में स्थित चोपड़ा कॉलोनी में बनी उसकी अवैध कोठी(illegal Mansion) को बुलडोजर से गिरा(demolished) दिया गया। यह कोठी बिना नगर परिषद की मंजूरी(Approval of Municipal Council) के बनाई गई थी, इसलिए इसे अवैध घोषित किया गया था।

बता दें कि वरुण उर्फ मणी ने लगभग 6 साल पहले गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में यह कोठी बनाई थी। नगर परिषद गोहाना का कहना है कि कोठी का नक्शा पास नहीं कराया गया था। इसी कारण इसे अवैध घोषित किया गया था। नगर परिषद ने कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन वरुण ने उनका जवाब नहीं दिया। पिछले साल 15 सितंबर 2023 को लाठ गांव में रमेश और राज सिंह की हत्या हुई थी। हत्या में वरुण उर्फ मणी का नाम सामने आया था। इन दोनों व्यक्तियों पर दिनदहाड़े लगभग 15 गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस के अनुसार वरुण पर हत्या के दो केस दर्ज हैं और वह वर्तमान में सोनीपत जेल में बंद है।

illegal mansion of notorious criminal Mani - 2

बुधवार को नगर परिषद की टीम बुलडोजर लेकर चोपड़ा कॉलोनी में पहुंची और वरुण उर्फ मणी की कोठी को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के अधिकारी बृजेश हुड्डा, भवन इंस्पेक्टर विजय सिक्का और पुलिस एसीपी सोमबीर देशवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कोठी को बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन नोटिसों का जवाब नहीं दिया गया था। इस कारण बुधवार को कोठी को ध्वस्त कर दिया गया।

Whatsapp Channel Join

illegal mansion of notorious criminal Mani - 3

मणी पर हत्या के दो केस दर्ज

गोहाना सदर थाना प्रभारी महीपाल ने बताया कि वरुण उर्फ मणी पर हत्या के दो केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नगर परिषद की ओर से की गई है और इसका उद्देश्य अवैध निर्माणों को हटाना है। घटना से स्पष्ट होता है कि प्रशासन अवैध निर्माणों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। सोनीपत प्रशासन की यह कार्रवाई एक संदेश है कि अवैध निर्माण और अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरें