टीचर की गुंडागर्दी आई सामने, हेड़ टीचर के साथ की मारपीट

सोनीपत

सोनीपत की पुलिस लाइन में स्थित राजकीय स्कूल में टीचर की गुंडागर्दी सामने आई है। स्कूल के हेड टीचर के साथ दूसरे टीचर ने मारपीट कर दी। टीचर ने हैड टीचर नरेंद्र दहिया पर डंडे से 2 बार वार किए। हैड टीचर को शरीर पर दो जगह चोटें आई हैं। हैड टीचर की शिकायत पर आरोपी टीचर देवेंद्र पर धारा 332, 506 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्लास में जाने को लेकर कहने पर हुआ झगड़ा

स्कूल में टीचर को क्लास में जाने को कहना हैड टीचर को महंगा पड़ गया। टीचर ने हैड टीचर पर डंडे से धावा बोल दिया। हैड टीचर ने पढ़ाई न करवाने पर डीईईओ को शिकायत दिए जाने की रंजिश के चलते शिक्षक देवेंद्र मारपीट ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join