current lagne se maut

Sonipat में किशोर की करंट लगने से मौत, पोल्ट्री फॉर्म में बंटा रहा था भाई का हाथ

सोनीपत

हरियाणा में Sonipat जिले के गन्नौर में खेड़ी तगा रोड पर पोल्ट्री फार्म में एक 17 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रोहित गोहाना के आहुलाना गांव का रहने वाला था। सूचना के बाद बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्तपाल में भिजवा दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार गोहाना के आहुलाना गांव का रहने वाला जतिन खेड़ी तगा रोड स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर काम करता है।

उसका छोटा भाई रोहित 10वीं की परीक्षा के बाद पिछले 3-4 दिनों से अपने भाई के पोल्ट्री फार्म में उसका हाथ बंटाने के लिए आ रहा था। पोल्ट्री फार्म में वेल्डिंग का काम चल रहा था। जब वह वेल्डिंग सेट का तार लगा रहा था तो उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद बड़ी थाना से जांच अधिकारी विकास घणघस मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 174 की कार्रवाई की है।

अन्य खबरें