सोनीपत में बाइक सवार युवकों ने कार में सवार बाप-बेटे को लूटने की कोशिश की। लुटेरों से कार की खिड़की नहीं खुली तो कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो समय रहते लोगों ने युवकों को घेर लिया। दो युवक किसी तरह फरार हो गए, लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया।
आरोप है कि युवक की लोगों ने धुनाई भी की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलावस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
बाइक सवारों ने पहले किया पीछा
सोनीपत के रहने वाले अंकित गहलावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर से कार में अपने पिता के साथ जा रहा था। वे जब सरोवर पोर्टिको के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया। उसने बताया कि पहले बाइक सवार ने उनकी कार की खिड़की खोलने की कोशिश, लेकिन खिड़की खुली नही तो कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया।
अंकित ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को भगा लिया तो बाइक सवार दोबारा से उनकी कार के पास आ गए। सुधीर ढ़ाबा के पास उन्होंने उनकी कार के आगे दोबारा से अपनी बाइक अड़ा दी। इसके बाद बाइक उनकी कार में ठोक दी। इसी दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बाइक सवारों को घेर लिया। 2 युवक तो वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक को पकड़ लिया। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
बहालगढ़ थाना के आईओ कुलदीप के अनुसार थाना में सूचना मिली कि सुधीर ढाबे के पास छीना झपटी की कोशिश की गई है। लोगों ने एक बाइक सवार को पकड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का सड़क पर पड़ा हुआ था। उसको चोटें लगी हुई थी। पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया।
इसी दौरान युवक अंकित ने एक शिकायत दी कि उनके साथ लूटपाट का प्रयास हुआ है। पुलिस ने शिकायत को लेकर छानबीन की। मौके से पुलिस ने एक बाइक को कब्जे में लिया है। पुलिस ने फिलहाल अंकित के बयान पर धारा 304, 62, 3(5) BNS में केस दर्ज कर लिया है।