Sonipat में बाजार और सड़क पार्किंग का अड्डा बन चुकी है। जिसके चलते अतिक्रमण बहुत ज्यादा हो रखा है। शहर का सुभाष चौक पुलिस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है और जहां पर कार एसेसरी लगाने वाले दुकानदार आधी सड़क को घेर कर खड़ी कर लेते हैं। आपातकाल स्थिति में भी एंबुलेंस फंसी रहती है।
शहर के कच्चे क्वार्टर बाजार, फैज बाजार समेत गुड़ मंडी तमाम ऐसी जगह है। जहां पर प्रतिदिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है और ऐसे में दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सड़कों को घेर कर सामान रख लेते हैं। जिससे प्रचंड गर्मी के बीच भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में प्रशासन के नाक के नीचे सब चल रहा है ना पुलिस कार्रवाई करती है और ना ही संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान देते हैं।
वहीं पूरा मामला नगर निगम के कमिश्नर विश्राम सिंह मीणा के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जब वे अपनी गाड़ी से निकलते हैं तो उन्होंने भी जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है। हालांकि अब अधिकारी द्वारा यह कहा गया है की विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी और सामान भी जप्त किया जाएगा।







