DCRUST

Sonipat : VC की शिकायत CM से करेंगे धरनारत शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी व शोधार्थी

सोनीपत

Sonipat : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में धरना दे रहे शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को भी अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा व वि. वि. प्रशासन की नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

धरने का संचालन कर रहे विश्वविद्यालय की शिक्षक यूनियन (DCRUST) के प्रधान डॉ. सुरेंद्र दहिया ने बताया कि कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय में फाइलों पर अनावश्यक क्वेरी लगाकर उनको अटकाने और सभी मामलों में अनावश्यक कमेटियां बनाने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है और ऐसा ही हाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय मोंगा का है, जोकि कुलपति को ऐसा करने की सलाह देते हैं।

WhatsApp Image 2024 07 18 at 4.34.35 PM

आगे डॉ. दहिया ने कहा कि विश्वविद्यालय में 19.07.2024 को मुख्यमंत्री साहब आ रहे हैं, धरना दे रहे सभी लोग कल मुख्यमंत्री से मिलेंगे और कुलपति व रजिस्टर को हटाने के लिए निवेदन करेंगे। इस मौके पर गैर-शिक्षक कर्मचारी यूनियन (DCRUST) के प्रधान आनंद राणा ने कहा कि अब हमारी एक ही मांग है – “कुलपति एवं रजिस्टर हटाओ, यूनिवर्सिटी बचाओ,” इसी को लेकर हम कल मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे। धरनास्थल पर प्रो. अमिता रानी, प्रो. नवनीत हुड्डा, प्रो. सुखदीप सांगवान, डॉ. अजमेर, डॉ. संजीव इंदौरा, गैर-शिक्षक कर्मचारी यूनियन (DCRUST) से सुरेश कुमार, प्रवेश त्यागी, राज कुमार, अजय, नरेंद्र, कुलदीप, गौरव वालिया, विनोद, रंजीत आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *