हरियाणा के सोनीपत जिले के फरमाणा गांव में एक किराने की दुकान में हजारों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर रात के अंधेरे में छत की जाली तोड़कर दुकान में घुसे और गल्ले से करीब 8,000 रुपये नकद, विटा घी, चॉकलेट समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
“छत की जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर”
दुकान मालिक मंजीत सिंह ने बताया कि जब सुबह उन्होंने दुकान खोली, तो चोरी का पता चला। अज्ञात चोर छत की जाली उखाड़कर अंदर घुसे थे और बड़ी सफाई से नकदी और सामान चुरा ले गए।
“सीसीटीवी में कैद हुई वारदात”
चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर आराम से दुकान से सामान समेट रहे हैं। पुलिस ने इस फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
“पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच”
घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार मंजीत की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।