शहर की एक कालोनी में ऊंचाई पर एक व्यक्ति अपने घर का निर्माण कर रहा था। अचानक से निर्माणाधीन घर की दीवार भरभरा कर पड़ोसी के मकान पर गिर गई। जिसकी वजह से नीचे का मकान लगभग ध्वस्त हो गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने दूसरे परिवार को कई बार कहा था कि इस तरह से मकान बनाना गलत है, परंतु उसने एक नहीं मानी।
पीडितों की एक न मानी
जानकारी अनुसार शहर की धानक बस्ती के गली नंबर 16 की निवासी लेखा ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो गई है। वह अपने दो बच्चों के साथ सिलाई कढ़ाई का काम कर जीवन यापन कर रही है। उसके पास रहने के लिए मात्र 50 वर्ग गज का घर था। जिस पर पड़ोसी का मकान गिरने की वजह से वह भी खंडर हो गया है।
उसने कहा कि पहले भी कई बार निर्माण कार्य करते हुए लोगों ने पड़ोसी को टोका था। इस मामले को लेकर पड़ोस में पंचायत भी हुई थी, लेकिन उसने किसी एक की नहीं मानी और अपना कार्य करता रहा। पीड़ित लेखा ने बताया कि वह मुश्किल से अपना गुजर-बसर कर रही हैं। प्रशासन द्वारा इस आपदा के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत डायल 112 पर भी की है।