road accident

Sonipat में दर्दनाक हादसा: खेतों से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर मौत

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के Sonipat जिले के गन्नौर क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। राजपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र नामक किसान को एक तेज रफ्तार सफेद कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और खेतों में काम कर घर का खर्चा चलाता था।

पत्नी की आंखों के सामने हुआ हादसा
राजेंद्र की पत्नी मीना ने बताया कि वह शाम को शिव मंदिर से बाहर निकली थी, उसी समय उसने अपने पति को खेत से लौटते देखा। वह अपने पति से कुछ ही कदम पीछे चल रही थी, तभी एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने राजेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। मीना दौड़कर उसके पास पहुंची, लेकिन तब तक राजेंद्र दम तोड़ चुका था।

ड्राइवर मौके से फरार, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। शव को रात में अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन
बड़ी थाना के ASI दिनेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मीना ने अपने पति की पहचान राजेंद्र के रूप में की और बताया कि कार की टक्कर से ही उसकी मौत हुई है। पुलिस ने धारा 106/280 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

अन्य खबरें