Accident

Haryana में दो बसों की भीषण टक्कर, 50 लोग घायल, ड्राइवर की मौत

सोनीपत हरियाणा

Haryana के सोनीपत में सोमवार शाम को सोनीपत के खरखौदा-बहादुगढ़ रोड पर दो सहकारी समिति की बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग 50 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। 45 घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा सिविल अस्पताल में घायलों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि बेड की कमी हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रोहतक PGI रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हलचल मच गई। DC डॉ. मनोज कुमार ने SDM श्वेता सुहाग को अस्पताल भेजा, वहीं, ACP जीत बेनीवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में बस (HR69D-6570) के ड्राइवर हरमेंद्र (45) की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह खरखौदा के खरमान गांव का रहने वाला था। हादसे का प्राथमिक कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।

स्कूल बस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घायलों को जल्दी से अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर मौजूद एक स्कूल बस का इस्तेमाल किया गया। अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों के बीच चीख-पुकार का माहौल था। SDM श्वेता सुहाग ने घायलों से मुलाकात कर दुख जताया और प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें