हरियाणा के सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्तिथ अशोका यूनिवर्सिटी में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले पहुँचे। वहां पहुंचने पर रामदास अठावले मणिपुर घटना पर हो रहे विपक्षी दलों के हंगामे पर बोले। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष तो इस घटना पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इस बात पर हंगामा कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का इस तरह से हंगामा करने का तरीका ठीक नहीं है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने यह भी कहा कि मणिपुर में हुई घटना पर विपक्ष तो चर्चा ही नहीं करना चाहता और हम उस पर जवाव देने के लिए तैयार बैठे हैं।
इंडिया नाम से तैयार नए गठबंधन पर बोले रामदास अठावले
इंडिया नाम से तैयार होने वाले नए गठबंधन पर रामदास अठावले बोले कि विपक्षी दलों को अपना गठबंधन तैयार करने का भी पूरा हक है लेकिन मोदी का सामना करना बच्चों का खेल नहीं है।
पूरे देश की जनता मोदी के साथ है लेकिन उसका हम पर कोई भी असर नहीं है। गठबंधन को इंडिया नाम देने से उनको कुछ भी फायदा नहीं होगा।