rain

Sonipat में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी तेज आंधी के बीच बारिश ने भी दस्तक

सोनीपत

दिल्ली एनसीआर समेत Sonipat लगातार हीट वेव के कारण तप रहा था। गर्मी के चलते आमजन, जानवरों और परिंदो का हाल बेहाल था। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच सोनीपत में बारिश देखने को मिली। बारिश की बूंद को देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठा और हर किसी ने गर्मी से राहत महसूस की है।

सोनीपत समेत हरियाणा के अलग-अलग मैदानी इलाकों में तापमान 44 डिग्री से लेकर 50 डिग्री के आसपास जा पहुंचा था। हालांकि सुबह से ही आज सोनीपत में तापमान में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिल रही थी। लेकिन दोपहर के बाद मौसम में बदलाव हुआ और शुरुआती तौर पर आसमान में घने बादल और तेज आंधी देखने को मिली। काफी देर तक धूल भरी आंधियां देखी गई। उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई और जहां बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने संजीवनी बूटी की तरह काम किया है। हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई दे रही है क्योंकि गर्मी ने सभी का हाल-बेहाल किया हुआ था और सुबह 11 बजे के बाद से ही दिन भर आसमान से आग बरस रही थी। बारिश के बाद आमजन ने भी राहत महसूस की है।

अन्य खबरें