एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से छेड़खानी, बेटे ने किया विरोध, तो दोनों पर किया दराती से वार

सोनीपत

एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक कैथल की रहने वाली महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला के बेटे ने विरोध किया तो दोनों पर दराती से वार किया गया। वहीं बाद में हमलावर ट्रेन की चेन खींचकर नीचे उतरकर फरार हो गया। जीआरपी ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कैथल निवासी युवक ने रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा कि वह 6 अगस्त को उसने कुरुक्षेत्र से दिल्ली की सब्जी मंडी जाने के लिए पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी, उसकी मां भी उसके साथ थी। दोनों ट्रेन की सामान्य बोगी में सवार थे।

उसने बताया कि ट्रेन जब सोनीपत स्टेशन पर पहुंची, तो एक युवक उनकी बोगी में सवार हो गया था। ट्रेन दिल्ली के लिए चली तो युवक ने उसकी मां के साथ छेडछाड़ शुरू कर दी। दोनों ने उसका विरोध किया, तो वह भड़क गया और खेत में फसल कटाई में काम आने वाली दरांती निकालकर हम पर हमला कर दिया। जिससे दोनों को काफी चोटें आई।

Whatsapp Channel Join

चेन पुलिंग कर हमलावर हुआ फरार

विवाद बढ़ने के बाद ट्रेन में सवार एक यात्री ने आरपीएफ कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। ट्रेन हरसाना कलां रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो हमलावर युवक ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन रुक गई और युवक मौके से फरार हो गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जीआरपी ने केस दर्ज कर छानबीन की शुरू

मां-बेटे को चोट लगने के कारण अस्पताल में दाखिल करने को कहा, लेकिन दोनों ने कहा कि उनको जरूरी काम से दिल्ली जाना है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।सोनीपत जीआरपी ने अब युवक की शिकायत पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Screenshot 104

पुलिस ने आरोपी को किया काबू

शिकायत मिलने पर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।