SONIPAT

Sonipat में महिलाओं का हल्ला बोल, पुलिस प्रशासन ने समझाने का किया प्रयास, पढ़िए पूरा मामला

सोनीपत

Sonipat के जटवाड़ा में सीवरेज और पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाओं का हल्ला बोल देखने को मिला है। सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया गया है। महिलाओं का कहना है कि पिछले कई सालों से मूलभूत सुविधा को लेकर प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन के कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो महिलाएं जमकर बरसी और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।

जनता 5 साल के लिए अपने विधायक को इसलिए चुनती है कि उसके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त हो, लेकिन सोनीपत में नगर निगम के अंतर्गत जटवाड़ा में लोग पिछले कई सालों से सीवरेज और पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं। स्थानीय महिलाओं और अन्य लोगों का कहना है कि सीवरेज के साथ सप्लाई का पानी मिक्स होकर गंदा आता है जिसकी वजह से बच्चे बुजुर्ग और परिवार के अन्य सदस्य बीमार पड़ रहे हैं। यहां तक की लोगों को त्वचा से संबंधित एलर्जी के रोग हो रहे हैं।

सीवरेज लाइन बहुत छोटी

वहीं महिलाओं का यह भी कहना है कि सीवरेज लाइन बहुत छोटी है, जो प्रतिदिन ओवर फ्लो हो जाती है और जिसकी वजह से गंदगी उनकी टॉयलेट में तैरती रहती है। गंदगी के बीच लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। वहीं करीबन 1 घंटे तक जाम रखा गया है और जनप्रतिनिधि पार्षद मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों को समझाकर जाम खुलवाया गया। हालांकि पार्षद का यह भी कहना है कि पीने की पानी की समस्या को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं सीवरेज की लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जो अलग-अलग कॉलोनी में बिछाई जा रही है और टेंडर होते ही काम जल्दी शुरू हो जाएगा।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *