sonipat news

Murthal University में कार्यशाला होगी आयोजित, गुजरात के राज्यपाल समेत 1500 किसान होंगे शामिल

सोनीपत

प्राकृतिक खेती प्रोजैक्ट को गति देने की कवायद में जुटा सोनीपत का कृषि विभाग अब Murthal University में प्राकृतिक खेती पद्धति को लेकर कार्यशाला का आयोजन करेगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में 1500 किसान शामिल होंगे।

वहीं कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेंगे। दरअसल, किसानों की आमदनी को बढ़ाने व रासायनिक खेती पद्धति से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

जिसके अंतर्गत एक तरफ जहां प्राकृतिक खेती की शुरूआत करने वाले किसानों को विभाग आर्थिक मदद कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ लेकर जाने के लिए उन्हें जागरूक भी कर रहा है। इसी अभियान के चलते कृषि विभाग मुरथल यूनिवर्सिटी में बड़ी कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *