Sonipat के गोहाना में मानसून के सीजन में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। मंगलवार को गोहाना में व्यापारियों ने हवन-यज्ञ किया और देसी घी का भंडारा लगाया। व्यापारियों ने बताया कि अच्छी बारिश से ही किसान की धान की अच्छी पैदावार होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहाना में बीते मंगलवार को नई अनाज मंडी में सभी व्यापारियों, आढ़तियों ने मिलकर शुद्ध देसी घी का घेवर और पूरी सब्जी के भंडारे का आयोजन करवाया गया ताकि किसानों की फसल अच्छी हो सके। आसपास के कई गांव के लोग भी इसमें शामिल हुए। भंडारे के आंरभ में व्यापारियों ने हवन-यज्ञ किया और इंद्रदेव से प्रार्थना की कि क्षेत्र में बारिश जमकर हो।
अनाज मंडी के प्रधान राजेंद्र कुंडू ने बताया कि इस बार गोहाना क्षेत्र में मानसून की बारिश कम हुई है। इसके कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। बहुत से किसान फसल की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि धान की फसल में पानी की जरूरत अधिक होती है। मानसून का महीना चल रहा है फिर भी अच्छी तरह से बारिश नहीं हुई इसलिए इंद्रदेव को खुश करने के लिए हवन और भंडारा करवाया जा रहा है।