Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : किसानों में जागृति लाने के लिए मई में शुरू होगी यात्रा, कैथल में किसान महारैली से होगी आर-पार की लड़ाई

सोनीपत

Kisan Andolan 2 Live Updates : भारतीय किसान नौजवान यूनियन ने सोमवार को सोनीपत के ब्लॉक खरखौदा के गांव गोरड़ और ब्लॉक गोहाना के गांव शामड़ी में किसानों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता खरखौदा में समुंद्र तोमर और गोहाना के शामड़ी में वीरेंद्र खोखर ने की। बैठकों में 13 फरवरी से हरियाणा-पंजाब के शंभु और खनौरी बोर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही किसानों ने आगामी रणनीति को लेकर कमर कस ली है।

इस दौरान किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि बैठकों में निर्णय लिया गया है कि 7 मई से किसान यात्रा शुरू की जाएगी, जो हरियाणा के कोने-कोने में जाकर किसानों को जागरूक और एकजुट करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह 13 फरवरी से शुरू हुए आंदोलन में सरकार ने किसानों पर जुल्म किए। वर्ष 2014 से पहले किए गए तमाम वायदे सरकार ने पिछले 10 साल में भी पूरे नहीं किए। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के समापन पर कैथल में 19 मई को किसान महारैली की जाएगी। किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर शंभु, खनौरी, डबवाली, रतनपुरा बॉर्डर पर लाखों किसान अपनी एकजुटता दिखाएंगे।

गोहाना किसान

इस दौरान किसानों ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई ज्यादती में खनौरी और शम्भू बॉर्डर पर 400 से अधिक किसान घायल हुए हैं। इसके अलावा 5 किसानों की आंखों की रोशनी चली गई। सरकार की ज्यादती यहां ही नहीं रूकी, बल्कि आंदोलन के दौरान एक युवा किसान शहीद हो गया। सरकार के आदेश पर पुलिस ने 3 किसानों को जेल में बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत है और आगे भी रहेगा। सरकार को किसानों की मांगें माननी ही पड़ेंगी।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि किसान यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी किसानों को एकजुट किया जाएगा। खरखौदा और गोहाना ब्लॉक के गांवों में हुई बैठकों के दौरान जिला प्रधान वीरेंद्र शामड़ी, खरखौदा ब्लॉक के प्रधान बेदी, युवा जिला प्रधान प्रवीन दहिया, संजू ढुराणा, राजबीर माजरा, नवीन मलिक, राजसिंह मोई हुड्डा, कवित बधवार, हंसबीर गुमाना, रोहतास बड़ा थाना, बुध सिंह कोहाड़, देशपाल दहिया, वतन दहिया, हलालपुर प्रधान राज सिंह, हंसवीर खर्ब, इंद्रजीत राणा, कैप्टन बिजेंद्र सिंह दहिया, दशरथ मलिक, राजू, अशोक पहलवान, भोला भाली, विकास दहिया और प्रवेश दहिया सहित काफी किसान साथी मौजूद रहे।

अन्य खबरें