सोनीपत में साईं बहालगढ़ के पैरा ओलंपिक आर्चरी खिलाड़ी दुबई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। ये भारतीय पैरों अर्चरी खिलाड़ियों की बड़ी उपलब्धि है। जिसको लेकर खिलाड़ी साईं खेल केंद्र में अपना पसीना जमकर बहा रहे है, ताकि पीछे न रह जाए।
बता दें कि देश के होनहार पैरा आर्चरी 6 खिलाड़ियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पेरिस में 28 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टिकट को पक्का कर लिया है। जिनमें राकेश, सरीता, शीतल, पूजा, हरविंद्र और बलयान चावड़े के नाम शामिल है। अब 3 और टिकट हासिल करने के मकसद को लेकर टीम दुबई रवाना हो रही है।

साईं खेल केंद्र के आर्चरी कोच संजीव कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधा दी है, तो ओलंपिक खेलों में भी पैरा आर्चरी में मेडल मिलने तय है और अब हर खिलाड़ी अच्छी ट्रेनिंग ले रहे हैं। देश की खेलों में भी ताकत बढ़ रही है। वही पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों ने दुबई में जाने पर खुशी भी जाहिर की है।


