Para Archery players are flying high

Sonipat : हौंसलों की उड़ान भर रहे Para Archery Players, Dubai में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा, Para Olympic Paris Games में 6 टिकट पक्के

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में साईं बहालगढ़ के पैरा ओलंपिक आर्चरी खिलाड़ी दुबई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। ये भारतीय पैरों अर्चरी खिलाड़ियों की बड़ी उपलब्धि है। जिसको लेकर खिलाड़ी साईं खेल केंद्र में अपना पसीना जमकर बहा रहे है, ताकि पीछे न रह जाए।

बता दें कि देश के होनहार पैरा आर्चरी 6 खिलाड़ियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पेरिस में 28 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टिकट को पक्का कर लिया है। जिनमें राकेश, सरीता, शीतल, पूजा, हरविंद्र और बलयान चावड़े के नाम शामिल है। अब 3 और टिकट हासिल करने के मकसद को लेकर टीम दुबई रवाना हो रही है।

Screenshot 2452

साईं खेल केंद्र के आर्चरी कोच संजीव कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधा दी है, तो ओलंपिक खेलों में भी पैरा आर्चरी में मेडल मिलने तय है और अब हर खिलाड़ी अच्छी ट्रेनिंग ले रहे हैं। देश की खेलों में भी ताकत बढ़ रही है। वही पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों ने दुबई में जाने पर खुशी भी जाहिर की है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2454

Screenshot 2456

Screenshot 2455