arrest

Sonipat : पुलिस ने सरेआम नशा बेचते युवक को किया काबू, आरोपी के पास से 65 हजार रुपए ड्रग मनी और स्मैक बरामद

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक युवक को सरेआम नशा बेचते हुए पकड़ लिया है। उसके साथ स्मैक और 65 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ गोहाना सिटी थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नशा बेचने वालों की चेन को तड़पा रही है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरदीप के अनुसार, उन्होंने सुबह में पुलिस टीम के साथ रोहतक रोड पर गोहाना क्षेत्र में पैदल गश्त की थीं। इसके दौरान मिली जानकारी के अनुसार, आर्य नगर का एक युवक नशा बेचने का कार्य कर रहा है। तब पुलिस ने रेड की योजना बनाई और मौके पर उसे पकड़ा।

पुलिस ने रेड के दौरान एक युवक को काले पॉलीथिन में खड़ा पाया, जिसके पास 27.38 ग्राम चरस और 12.98 ग्राम स्मैक थे। साथ ही, उसके पास पॉलीथिन में छुपे 65,200 रुपए भी थे, जिन्हें वह नशा बेचकर कमा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 20 और 21 NDPS ACT के तहत केस दर्ज किया है और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है।

Whatsapp Channel Join