sonipat protest

Sonipat : ग्रामीण गरीब लोगों ने पैसे इकट्ठे कर मिनी सचिवालय के सामने पतीला रख बनाई चाय, मांगों को लेकर अनोखे ढंग से किया गया Protest

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के मिनी सचिवालय पर पार्षद संजय बड़वासनी और ग्रामीणों ने मिलकर अनोखे ढंग से प्रोटेस्ट किया है और प्रदर्शन के सातवें दिन ग्रामीणों के साथ मिलकर पार्षद ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट के सामने पतीला रखकर चाय बनाई। ग्रामीणों ने अपनी मेहनत मजदूरी के पैसों को इकट्ठा करके चाय का सामान खरीदा है और चाय बनाई है।

प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे पर चाय के कप लेकर पहुंचे। अधिकारी नहीं मिले तो चाय उनके दरवाजे पर रखकर वापस लौट आए। ग्रामीण महिलाओं की मांग है कि काफी सालों से गाँव जुआ में 100-100 गज के प्लाटों पर कब्जा नहीं दिया गया है ऐलान किया गया है जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई भी धरना खत्म नहीं करेगा।

मिनी सचिवालय के सामने कर रहे प्रोटेस्ट

Whatsapp Channel Join

गाँव जुआ समेत कई गांव के ग्रामीण और पार्षद संजय बड़वासनी मिलकर पिछले कई दिन से लगातार मिनी सचिवालय के सामने लगातार प्रोटेस्ट कर रहे है। बार-बार प्रशासन को मांगों को लेकर अवगत कराया गया है। वही जब मांग पूरी नहीं हुई तो तो पार्षद संजय बड़वासनी ने रोष व्यक्त करते हुए मिनी सचिवालय के सामने बैठकर पहले अपने सिर का मुंडन करा लिया है। अब पार्षद ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर मिनी सचिवालय के सामने चाय का पतीला रखकर चाय बनाई है।

2007 में दिए गए थे प्लॉट

पार्षद और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन्हें 100-100 गज के प्लाट पर अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है। 2007 में यह प्लॉट दिए किए गए थे। जहाँ कोई भी कब्जा नहीं दिया गया है। काफी गांव में इसी प्रकार की समस्या है जुआ वन के ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उनके गांव में सौ-सौ गज के प्लाट की रजिस्ट्री भी गायब की गई है।

वहीं दूसरी तरफ है पार्षद संजय बड़वानी का यह भी कहना है कि परिवार पहचान पत्र में गरीब लोगों की इनकम बहुत ज्यादा दिखाई गई है बार-बार शिकायत और कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रही है। जिसके कारण काफी गरीब लोगों के बीपीएल के कार्ड कट गए हैं और उन्हें कोई भी फायदा नहीं पहुंच पा रहा है।