हरियाणा के सोनीपत के लोकसभा सांसद रमेश कौशिक के नाम पर अधिकारियों को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने सांसद के पीए की शिकायत पर थाना शहर में केस दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। सिटी थाना में दी शिकायत में अभिनव जैन ने बताया कि वह सांसद रमेश चंद्र कौशिक के पीए के रूप में काम कर रहा है।
काफी समय से उनको सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि वीरेंद्र सौदा नाम का एक व्यक्ति अधिकारियों को फोन करके अनावश्यक दबाव बनाता है। वह खुद को सांसद मध्य प्रदेश का पीए बताता है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सौदा का सांसद रमेश कौशिक या उनके कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। उनके इस कृत्य से सांसद की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने पुलिस ने वीरेंद्र सौदा के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पुलिस को लिखे पत्र में वीरेंद्र सौदा का निवास स्थान श्याम नगर सोनीपत का बताया है। सांसद के पीए अभिनव के बयान पर वीरेंद्र सौदा के खिलाफ धारा 419 आईपीसी के तहत पुलिस ने थाना शहर सोनीपत में केस दर्ज किया है। पुलिस अब शिकायत पर छानबीन कर रही है। फिलहाल आरोपी वीरेंद्र की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।