SDM inspected Gohana tehsil

Sonipat : एसडीएम ने गोहाना तहसील में निरीक्षण कर कर्मचारियों को कठोर निर्देश देते हुए दी चेतावनी, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

सोनीपत हरियाणा

प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और इसी को लेकर अधिकारियों को भी कठोर निर्देश जारी किए हुए हैं। प्रदेश सरकार के नियमों की पालना करवाने को लेकर गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने तहसील गोहाना का औचक निरीक्षण किया है।

इस दौरान मौके पर कुछ अनियमितताएं भी पाई गई है। जहां एसडीएम ने कर्मचारियों को कठोर निर्देश देकर चेतावनी दी है। आमजन के काम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की नीतियों को इंप्लीमेंट करवाने को लेकर गोहाना में एसडीएम आशीष वशिष्ठ सख्त नजर आ रहे हैं। गोहाना की तहसील में एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण किया है। लोगों के कामकाज को लेकर शिकायतों को लेकर आशीष वशिष्ठ ने अलग-अलग कार्यालय में जाकर स्थानीय लोगों से भी बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना है। वही संबंधित विभाग के कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि सरकार की योजनाओं को लेकर आम आदमी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और समय अवधि में काम होना चाहिए।

Screenshot 1243

जानकारी के मुताबिक गोहाना के एसडीएम कार्यालय के अंतर्गत प्रतिदिन अलग लगे कार्यों को लेकर लोग पहुंचते हैं। जिसके चलते दूरदराज से आने वाले ग्रामीण ने कई बार परेशानी का सामना करते हैं। कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न होती है कि उन्हें अपने काम करवाने के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन गोहाना के एसडीएम ने सख्त लहजे में कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हुए हैं कि किसी भी व्यक्ति को कार्यालय में बार-बार चक्कर न काटने पड़े।

वही अलग-अलग योजनाओं की जानकारी को लेकर भी आमजन को पर्याप्त जानकारी देने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी को लेकर गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण किया और जहां कुछ अनियमिताएं भी मिली है। जिसके चलते चेतावनी देकर उन्हें बेहतरीन और सुचारू करने के लिए कहा गया है।