सोनीपत के गांव ककरोई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, वहीं तेज रफ्तार के साथ प्रशासन की भी लापरवाही देखी जा रही है। एक के बाद एक हादसे होने के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। गांव हलालपुर के रहने वाले 3 युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर सोनीपत जा रहे थे और जहां रफ्तार के चलते गाड़ी नहर में जा गिरी, मौके पर सहदेव की मौत हो गई। वहीं राहगीरों की मदद से अनिल चालक को मौके पर बचा लिया गया। वही सुमित का अभी भी पता नहीं लग पाया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है। सहदेव के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।
बता दें कि सोनीपत के गांव ककरोई में ब्लाइंड मोड लेकर चलते एक ही जगह पर कई हादसे हो चुके हैं और जहां ककरोई गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पहले से टूटी हुई दीवार से सीधी नहर में जा गिरी। जहां मौके पर हलालपुर गांव के सहदेव की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे वाली जगह पर दीवार पहले से ही टूटी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ तेज रफ्तार के चलते ब्लाइंड मोड पर गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई। गाड़ी टूटी हुई दीवार पार कर सीधा नहर में जब गिरी। इससे पहले भी कई हादसे से यहां पर हो चुके हैं, वही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नहर में लापता सुमित केशव को तलाशने में प्रशासन लगातार लगा हुआ है। गाड़ी को देर रात ही निकाल लिया गया था।

गौरतलब है कि सीएलसी नहर वह पश्चिमी यमुना लिंक नहर के बीच से रास्ता बनाया गया है और इस सड़क के मार्ग पर सिंचाई विभाग द्वारा कोई तो ठोस सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं और 24 दिन अंतराल पर हादसों की पुनरावृति हुई है। एक के बाद एक हादसे के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। जहां पिछले दिनों भी एक युवक बच गया था, दो की मौत हो गई थी। हालत यह है कि जरा सी लापरवाही होते ही वाहन नहर में जा पड़ता है।