Speeding Scorpio car fell into the canal

Sonipat : नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी, प्रशासन की लापरवाही, एक युवक की मौत, एक लापता, राहगीरों ने एक को निकाला सुरक्षित

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के गांव ककरोई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, वहीं तेज रफ्तार के साथ प्रशासन की भी लापरवाही देखी जा रही है। एक के बाद एक हादसे होने के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। गांव हलालपुर के रहने वाले 3 युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर सोनीपत जा रहे थे और जहां रफ्तार के चलते गाड़ी नहर में जा गिरी, मौके पर सहदेव की मौत हो गई। वहीं राहगीरों की मदद से अनिल चालक को मौके पर बचा लिया गया। वही सुमित का अभी भी पता नहीं लग पाया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है। सहदेव के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।

बता दें कि सोनीपत के गांव ककरोई में ब्लाइंड मोड लेकर चलते एक ही जगह पर कई हादसे हो चुके हैं और जहां ककरोई गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पहले से टूटी हुई दीवार से सीधी नहर में जा गिरी। जहां मौके पर हलालपुर गांव के सहदेव की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे वाली जगह पर दीवार पहले से ही टूटी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ तेज रफ्तार के चलते ब्लाइंड मोड पर गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई। गाड़ी टूटी हुई दीवार पार कर सीधा नहर में जब गिरी। इससे पहले भी कई हादसे से यहां पर हो चुके हैं, वही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नहर में लापता सुमित केशव को तलाशने में प्रशासन लगातार लगा हुआ है। गाड़ी को देर रात ही निकाल लिया गया था।

Screenshot 1624

गौरतलब है कि सीएलसी नहर वह पश्चिमी यमुना लिंक नहर के बीच से रास्ता बनाया गया है और इस सड़क के मार्ग पर सिंचाई विभाग द्वारा कोई तो ठोस सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं और 24 दिन अंतराल पर हादसों की पुनरावृति हुई है। एक के बाद एक हादसे के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। जहां पिछले दिनों भी एक युवक बच गया था, दो की मौत हो गई थी। हालत यह है कि जरा सी लापरवाही होते ही वाहन नहर में जा पड़ता है।

Whatsapp Channel Join