Daughters become victims of dowry harassment

Sonipat: ‘जिसने साथ लिए थे फेरे, उसने ही किया रिश्तों का कत्ल!’, पति ने दोस्त के साथ मिलकर कर दिया घिनौना काम!

हरियाणा सोनीपत

Sonipat शादी के सपने लेकर ससुराल आई एक नवविवाहिता के लिए उसका घर ही सबसे बड़ा डरावना पिंजरा बन गया। जिस पति के साथ उसने सात फेरे लिए थे, वही उसे अपनी हवस की वस्तु समझ बैठा। मामला तब और दर्दनाक हो गया जब पति ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर उसकी अस्मिता से खिलवाड़ करने की कोशिश की।

पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने उसे दिल्ली घुमाने के बहाने अपने दोस्त अमित के क्वार्टर पर ले गया। लेकिन वहां जो हुआ, उसने उसकी पूरी दुनिया हिला दी। पीड़िता के अनुसार  दिल्ली पहुंचते ही अमित ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता चिल्लाई, लेकिन वहां मौजूद उसका पति हंसता रहा। नवविवाहिता ने अपने पति की ओर मदद की उम्मीद से देखा, लेकिन उसने कहा कि ‘हमारे घर में यही सब होता है!’

पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस घिनौनी हरकत का विरोध किया और वापस घर जाने की जिद की, तो पति ने उसे धमकाते हुए कहा कि अमित और मुझमें कोई फर्क नहीं, तुम चाहो या ना चाहो, तुम्हें इसी तरह रहना होगा। डर और बेबसी के बीच किसी तरह वह वापस गांव पहुंची, लेकिन यह उसका अंत नहीं था।

Whatsapp Channel Join

ससुराल में भी मिला जुल्म, दहेज के लिए बेरहमी से पिटाई

घर लौटने के बाद भी पीड़िता को चैन नहीं मिला। उसे दहेज के लिए सताया जाने लगा। उसकी सास, जेठानी और अन्य ससुरालवालों ने उस पर 10 लाख रुपये लाने का दबाव डाला। जब उसने मना किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई,  यहां तक कि एक ने उसके चेहरे पर मुक्का मारकर उसका आधा दांत तोड़ दिया।

घर से निकाला, धमकी भी मिली

पीड़िता का आरोप है कि पिछले साल 5 मार्च को उसे जबरदस्ती मायके भेज दिया गया और चेतावनी दी गई कि जब तक 10 लाख रुपये नहीं लाएगी, तब तक उसे घर में घुसने नहीं दिया जाएगा। ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि अगर लौटकर आई, तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

अन्य खबरें