Truck driver hits 4-year-old child

Sonipat : ट्रक चालक ने गली में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को चपेट में लिया, मौके पर ही मौत

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में ट्रक को पीछे कर रहे चालक ने गली में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान पर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।

फौजी कॉलोनी निवासी पिंटू ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने का काम करता है। उसका 4 वर्षीय बेटा पुष्प गली में खेल रहा था इस दौरान ट्रक को पीछे कर रहे चालक ने उसे चपेट में ले लिया जिससे उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक के फरार हो गया।

IMG 20231208 WA0004

जाँच अधिकारी एसआई संजय ने बताया कि देर शाम फौजी कॉलोनी से सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक ने 4 वर्षीय बच्चे को चपेट में ले लिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां 4 वर्षीय बच्चे के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाए ट्रक चालक की लापरवाही के चलते 4 वर्ष के बच्चे की मौत हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक फरार है। जल्द से जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Whatsapp Channel Join