Sonipat youth died due to cold

Sonipat : सर्दी से हुई युवक की मौत अधिक शराब का सेवन भी बना कारण, पुलिस जांच में जुटी

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत शहर में चंदन पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, स्थानीय दुकानदारों ने सिविल लाइन पुलिस थाना को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर एफएसएल टीम को बुलाया। जब जांच की तो युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज के रूप में हुई। फिलहाल माना जाता है कि सर्दी और शराब पीने से इसकी मौत बताई गई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पक्का खुलासा हो सकता है।

सिविल लाइन पुलिस थाना से शमशेर सिंह एएसआई ने बताया कि सुबह के समय स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति का शव चंदन पेट्रोल पंप के पास पड़ा हुआ है मौके पर पहुंच कर प्रथम जांच तब की गई तब पता चला कि मृतक युवक का नाम मनोज जोकि विलासपुर , बहराइचपुर यूपी का रहने वाला है है जिसकी आयु 26 वर्ष के करीब है, यहां मजदूरी करने के लिए आया था। फिलहाल शव की एफएसएल जांच करवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। उन्होने बताया कि युवक की मौत का कारण अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना हो सकता है और यहां सर्दी में पड़ा रहने की वजह से भी मौत हो सकती है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूर्ण रूप से खुलासा हो पाएगा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Whatsapp Channel Join