सोनीपत में देर रात से ही घनी धुंध ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। कोहरा रात से बूंदों की तरफ बरस रहा है। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। घने कोहरे ने ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लगाए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उत्तर भारत में मौसम लगातार अपना अलग-अलग रूप दिखा रहा है। वातावरण में हवा का दबाव कम होते ही एक बार फिर कोहरे ने अपनी चादर फैला दी है। घनी धुंध के कारण हाईवे पर भी दृश्यता 3 से 5 मीटर तक सिमट गई। ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता इससे भी कम है। सड़कों के भी हाल बेहाल है।
सोनीपत के पुरखास खानपुर मार्ग का सांदल खुर्द गांव है। जहां पर करीबन डेढ़ साल से सड़क का टेंडर होने का दावा किया जा रहा है। पूरी सर्दी निकलने को है लेकिन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी रही है। हादसे होने की संभावना लगातार बढ़ी रहती है। वहीं रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है। आगामी दिनों में भी 2 से 3 फरवरी तक बूंदाबांदी की भी संभावना मानी जा रही है।