● करनाल के काछवा गांव में तेज रफ्तार कार ने गली में बैठी महिलाओं और बच्चों को टक्कर मारी, एक बुजुर्ग महिला की मौत।
● हादसे में दो बच्चियों समेत तीन घायल, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, युवती उतरकर भागी, युवक पकड़ा गया।
● पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की, फरार युवती की तलाश जारी।
Karnal accident: करनाल के काछवा गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने गली में बैठी बुजुर्ग महिला और छोटे बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 70 वर्षीय सुलतानी देवी की मौत हो गई, जबकि 5 साल की खुशी और 15 साल की प्रियंका समेत एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग की कार पहले सड़क किनारे एक छोटे पेड़ से टकराई और फिर गली में बैठी महिलाओं और बच्चों को रौंदते हुए दीवार के पिलर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गए। इस बीच, कार में सवार युवती उतरकर भाग गई, जबकि युवक कार में ही बैठा रहा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुलतानी देवी के भतीजे ने बताया कि हादसे के वक्त उनकी ताई घर के बाहर बैठी थीं। पांच साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और बड़ी बेटी भी घायल है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने देखा कि कार पर काली फिल्म लगी हुई थी, जिससे अंदर बैठे युवक-युवती की पहचान मुश्किल हो रही थी। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर वे दोनों कौन थे और कार में इस तरह क्यों घूम रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और फरार युवती की तलाश जारी है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।