हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में सुबह करीब 4 बजे एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर पर सवार जीजा-साला नीचे गिर गए। जिस हादसे में जीजा की मौत हो गई। जबकि नाबालिग साला बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मृतक के चाचा ससुरा ट्रैक्टर चालक पर धना-धन लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिससे उसे भी कई जगह चोट लगी है। इसके बाद उसे थाने ले गए, जबकि शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है।
पशुओं का चारा लेकर लौट रहे थे घर वापिस
जानकारी देते हुए 13 वर्षीय सहजाद ने बताया कि वह अपने पिता रिफागत और जीजा रिजवान के साथ हरियाणा के इसराना से पशुओं का चारा लेकर वापस घर यूपी के शामली जिला लौट रहा था। ट्रैक्टर उसके पिता रिफागत चला रहे थे। जब वे गांव नौल्था के पास पहुंचे, तो इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर चालक आया, जिसने ट्रॉली में टक्कर मार दी।
मौके पर पकड़ा गया आरोपी
सरजाद ने बताया कि टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार उसके जीजा रिजवान और वह नीचे गिर गए और जीजा की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी और डंपर को मौके पर काबू किया गया।
मौके पर बुलाई पुलिस ने उन्हीं पर बजाई लाठियां
सहजाद ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर कॉल की। कॉल करते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जहां पहुंचने पर पुलिस ने बिना कुछ जाने और पूछे गाड़ी से लाठियां निकाल ली।
इसके बाद वहां उसके पिता रिफागत पर बीच हाइवे पर ही ताबड़तोड़ लाठी मारनी शुरू कर दी। जिस पिटाई से उसके पिता को काफी चोट लगी है। इसके बाद वे पिता को थाने ले गए, जिसके बाद से उसके पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। वह अन्य परिजनों के साथ शव को लेकर सिविल अस्पताल आ गया है।