हरियाणा के जिला फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर वाईएमसीए और बाटा फ्लाईओवर के पास अलसुबह बल्लभगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने ईको वैन में टक्कर मार दी। इसके बाद ईको वैन एक बाइक सवार से जा टकराई। थार और ईको की भिड़ंत इतनी तेज थी कि हादसे में ईको वैन चालक सहित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर जानकारी देते हुए पड़ोस के दुकानदार संजय कुमार के अनुसार हादसा करीब सुबह 5:30 बजे का है। एक ईको वैन सीएनजी भरवाने के लिए चावला कॉलोनी की तरफ से आई थी। जब वह वाईएमसीए और बाटा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो बल्लभगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने ईको को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ईको वैन बाइक से जा टकराई। हादसे में ईको वैन चालक और बाइक सवार गंभीर रूप से चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस की ओर से किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।