हरियाणा के सिरसा में खैरेका गांव के पास नेशनल हाईवे एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर टॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो चुकी है और पिता-पुत्र टक्कर से घायल हो गए है। रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने तीनों को अस्पताल इलाज के भिजवाया। जहां पर डॉक्टरो ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गांव मांगेआना निवासी सुखदेव सिंग अपने बेटे जसकरण और भाई के बेटे चरणजीत सिंह के साथ ट्रैक्टर टॉली पर धान लादकर सिरसा बेचने के लिए आ रहे थे। इतने में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रॉली को टक्कर मार दी और ट्रॉली पलट गई। टक्कर लगते ही सुखदेव, जसकरण और चरणजीत सिंह तीनों ट्रॉली के नीचे दब गए जिससे उनको गंभीर चोटें लगी। राहगीरों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। वहां पर डॉक्टरों ने चरणजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया है।