हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह 5 बजे एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसपर सवार एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सड़क किनारे जा रहे एक युवक से टकरा गई। इसमें 25 वर्षीय अलवर निवासी राजेश भी घायल हो गया। यह घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसा कबीर भवन चौक पर हुआ है। यूपी नंबर की एक मर्सिडीज कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। गुरुग्राम के सुभाष नगर निवासी 58 वर्षीय राकेश कुमार शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे स्कूटी पर सवार होकर योग क्लास के लिए जा रहा था। इसी बीच न्यू कालोनी थाना क्षेत्र के धोभी घाट में रोड क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उसे सीधे टक्कर मार दी। कार राजीव चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।