truck kills 31 year old youth

Panipat में तेज रफ्तार का कहर, Truck ने करीब 31 साल के युवक को उतारा मौत के घाट, Shravan की Treatment के दौरान हुई मौत

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने खोरा खेड़ी गांव के पास बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से श्रवण नाले में जा गिरा और पिता राजेन्द्र सड़क पर जा गिरा।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जहां दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन श्रवण नाम के युवक की ज्यादा चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान बीते कल मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में श्रवण की टांगे और बाजू टूट गई थी। पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और लापरवाही से तेज रफ्तार गति से चलाते हुए उन्होंने पीछे से टक्कर मार दी। मृतक श्रवण करनाल जिले के फुरलक गांव का रहने वाला है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान करनाल जिले के रायपुर जाटान गांव के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले में बहुत ढीली कार्रवाई की, जिसकी वजह से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है।

परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही पानीपत पुलिस ने मृतक श्रवण केशव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और परिजनों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पानीपत पुलिस कब तक आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़कर कोई कार्रवाई अमल में लाती है या नहीं।

Whatsapp Channel Join