Screenshot 641

Faridabad : एसपीओ की Train से गिरने के कारण मौत, बिजली के खंभे से टकराया सर

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला थाना में तैनात एसपीओ की गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे ट्रेन से गिरने के कारण होडल में हसनपुर रेलवे पुल के निकट मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए। जीआरपी ने मृतक के परिजनों के बयान पर 174 सीआरपीसी की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जीआरपी होडल के जांच अधिकारी चंद्रपाल के अनुसार, हिसार निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसका साला जींद जिले के बेलरखा गांव निवासी रविंद्र कुमार फरीदाबाद के पल्ला थाने में बतौर एसपीओ राइडर पर चालक के पद पर तैनात था। प्रदीप ने बताया कि उसे रविंद्र ने बताया था कि उसे सरकारी कार्य से आगरा जाना है। जिसके लिए वह बुधवार की रात को ट्रेन में सवार होकर फरीदाबाद से आगरा के लिए चल दिया।

आधार कार्ड से मृतक की पहचान

Whatsapp Channel Join

लेकिन, होडल में हसनपुर रोड पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास रविंद्र का सिर रेलवे लाइन के साथ लगे बिजली के खंबे से टकरा गया, जिससे वह वहीं ट्रेन से गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह इसकी सूचना जीआरपी को लगी तो जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। तलाशी में शव से मृतक का पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर जींद के बेलरखा गांव निवासी रविंद्र के रूप में पहचान हुई।