हरियाणा में राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी फिंगर प्रिंट यूनिट में बदलाव शुरू किया है। इस बदलाव के तहत ही जिलों में राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। ये विशेषज्ञ जिले के एसपी ऑफिस में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके साथ ही ब्यूरो मोबाइल फॉरेंसिक साइंट यूनिट को भी अपग्रेड करने का काम होगा।
ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से फिंगर प्रिंट विश्लेषण करने में मदद मिलेगी, साथ ही क्राइम सीन पर मौका प्रिंट के संग्रह और उसके सत्यापन में काफी आसानी होगी। इस पहल से मामलों को सुलझाने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
आपराधिक जांच की सटीकता और गति में होगा काफी सुधार
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वचालित फिंगर प्रिंट पहचान प्रणाली के जरिए ही होगी। इस पहल से आपराधिक जांच की सटीकता और गति में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने रिफ्रेशर कोर्स किया तैयार जिलों में फिंगर प्रिंट यूनिट की तैनाती के साथ ही राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने पुलिस कर्मियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स तैयार किया है। इसके जरिए अंगुलियों के निशान उठाने और उनका विश्लेषण करने में उनके कौशल को सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम केस को सुलझाने में काफी मदद मिलती है।

